Odisha Train Accident: भीषण ट्रेन हादसे से प्रभावित बालासोर के गांवों के विकास के लिये जानिये रेलवे की ये खास योजना

डीएन ब्यूरो

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार और उसके आस-पास के गांवों के विकास के लिए एक करोड़ रुपये अवंटित किए हैं। यहां हाल में हुए भीषण रेल हादसे में 293 लोगों की जान चली गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव


भुवनेश्वर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार और उसके आस-पास के गांवों के विकास के लिए एक करोड़ रुपये अवंटित किए हैं। यहां हाल में हुए भीषण रेल हादसे में 293 लोगों की जान चली गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मंत्री ने पिछले महीने स्थानीय लोगों के साथ हुई बातचीत के आधार पर उक्त राशि की मंजूरी दी है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्री द्वारा स्वीकृत कुल 1.55 करोड़ रुपये में से एक करोड़ रुपये बाहानगा बाजार और उसके आस-पास के गांवों के विकास के लिए हैं।

उन्होंने कहा कि शेष स्वीकृत राशि का उपयोग जिले में विकास योजनाओं के लिए किया जाएगा।

जून में अपनी यात्रा के दौरान मंत्री ने ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए स्थानीय लोगों की प्रशंसा की थी।










संबंधित समाचार