Corona Update: तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें क्या है देश का हाल

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान एक राहत वाली खबर ये भी है कि ठीक होने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कड़ी सख्ती और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 28 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 27 हजार 892 हो गई है। इसमें 6185 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 872 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 20 हजार 835 एक्टिव केस हैं।

देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 293 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2918 हो गई है। इस दौरान कोई नयी मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 54 पर स्थिर है।

बता दें कि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 8068 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 342 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1076 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है। यहां अब तक 3301 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 151 लोगों की मौत हो चुकी है।










संबंधित समाचार