COVID-19 in Assam: असम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1361 हुई
असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 145 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1361 पहुंच गई है। जानिये, वहां के हालत..
गुवाहाटी: असम में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 145 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1361 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें |
असम में कोरोना वायरस के 43 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1100 हुई
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंता विश्व शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि रविवार को कोरोना के 22 नये मामले सामने आये के बाद देर रात 123 और नये मामले सामने आए। कल के कुल 145 मामलों में से दो हवाई अड्डे से, जबकि एक रोगी के विवरण का अभी पता नही चला है। लखीमपुर से 18 नये मामले, तिनसुखिया से 16, डिब्रूगढ से 14, बारपेटा से 12, गोलपाडा से 10, कोकराझाड से नौ और शिवसागर, नौगांव ओर उदालगुडी से सात-सात मामले की पुष्टि हुई है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Corona in Assam: असम में कोविड-19 के नये मामले आए सामने