Corona in Assam: असम में कोविड-19 के मामले बढ़ें
असम में मंगलवार को 20 और व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 135 हो गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी।
गुवाहाटी: असम में मंगलवार को 20 और व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले बढ़कर 135 हो गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी नये मरीज विभिन्न जिलों में पृथक-वास केंद्रों में थे।
Alert - 14 new #COVID + cases confirmed. 7 are from Kamrup , 2 from Hojai, 2 from Biswanath, 1 from Nagaon,2 from Nalbari. Total cases now touch 135.
Please #StayAtHome as much as possible and follow all instructions.
Update 11: 55 am / May 19#AssamCovidCount pic.twitter.com/nVQXtIkLBkयह भी पढ़ें | असम में कोरोना वायरस के 43 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1100 हुई
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 19, 2020
सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 के छह नये मामलों की पुष्टि हुई है। जोरहाट और गोलाघाट से दो दो और कोकराझार एवं नौगांव से एक एक नये मरीज सामने आये। जोरहाट में एक मरीज चेन्नई से लौटा था जबकि दूसरा दार्जिलिंग से लौटा था। ये सभी पृथक-वास केंद्रों में थे।’’
कुछ देर बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया,‘‘ कोविड-19 के 14 नये मामलों की पुष्टि हुई। कामरूप में सात, होजाई में दो, बिश्वनाथ में दो, नौगांव में एक, नलबारी में दो नये मरीज सामने आये। कुल मामले बढ़कर अब 135 हो गये। ’’
यह भी पढ़ें |
कोरोना से महाराष्ट्र में 110 की मौत, 1574 संक्रमित
उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल इस महामारी के 88 मरीज अस्पतालों में है, 41 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि चार मरीजों की जान जा चुकी है।
मंत्री के अनुसार इसके अलावा दो मरीज अन्य राज्य से जा चुके हैं।(भाषा)