बिहार में नहीं लागू होगा एनआरसी, नीतीश कुमार ने किया ऐलान

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन कानून को जद(यू) के समर्थन के कारण लग रही अटकलों को विराम देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा ।

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार


पटना: नागरिकता संशोधन कानून को जद(यू) के समर्थन के कारण लग रही अटकलों को विराम देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | बिहार में एनआरसी लागू होने पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा..

देश भर में एनआरसी लागू करने संबंधी सवालों पर कुमार ने यह टिप्पणी की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि देश भर में एनआरसी लागू किया जाएगा। नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया। इस संबंध में सवालों पर उन्होंने कहा, ‘‘किसलिए एनआरसी? बिल्कुल लागू नहीं होगा। (भाषा)










संबंधित समाचार