Politics: सोनिया गांधी बोलीं- पीएम मोदी को कोरोना संकट में समझ आया मनरेगा का महत्व

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) को लेकर उल्टा सीधा बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा है। जानिये, क्या बोलीं सोनियां गांधी..

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी


नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) को लेकर उल्टा सीधा बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना संकट के दौरान इसकी अहमियत ठीक तरह से समझ आयी है और उन्हें पूरा एहसास हो गया है कि गांवों को इस योजना से मजबूत बनाया जा सकता है इसलिए बराबर गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए इसे महत्व देना जरूरी है।

यह भी पढ़ें | 73 साल की हुईं सोनिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाइयां

गांधी ने कहा कि मोदी ने इस योजना के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमला बोलते हुए इसेकांग्रेस की विफलता का एक जीवित स्मारकतक कहा था और मोदी सरकार ने मनरेगा को खत्म करने, इसे खोखला करने तथा कमजोर करने की पूरी कोशिश की लेकिन कोविड-19 महामारी और इससे उत्पन्न आर्थिक संकट ने मोदी सरकार को इस योजना की महत्ता का एहसास कराया है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | सोनिया गांधी ने कहा दिल्ली हिंसा एक गहरी साजिश का नतीजा, अमित शाह इस्तीफा दे










संबंधित समाचार