Earthquake: असम समेत पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके, कई इमारतों में दरार, 6.4 रही तीव्रता
असम समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 6.4 रही। इन झटकों के बाद लोगों में दहशत है।
नई दिल्ली: असम समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 6.4 रही। इन झटकों के बाद वहां के लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ इमारतों में दरार पड़ने की खबरें हैं।
असम के मुख्यमंत्री एस. सोनावल ने सभी के कुशलता की कामना करने के साथ ही लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह सभी जनपदों से जरूरी अपडेट ले रहें हैं।
यह भी पढ़ें |
असम में भूकंप में हल्के झटके, जानिये रिएक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता
जानकारी के मुताबिक भूंकप के झटके सुबह करीब 8 बजे आए, जिसके बाद लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिये घरों से बाहर निकल आए। कुछ इमारतों औऱ दीवारों में भी दरार की खबरें हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बुधवार सुबह तेजपुर के निकट रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें |
असम में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावनाः मौसम विभाग
भूकंप का केंद्र असम के तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 7:51 AM बजे सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में आया।