भाजपाईयों जितना झूठ कोई नहीं बोल सकता: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

शिवेंद्र चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने शुक्रवार को 317, सिसवा विधान सभा के कटहरी, बीसोखोर, भारत खंड पकड़ी, नछोरी, घोड़नर, कमता, सोहट, जहदा, रमपुरवां, कैमा, निपनिया आदि गांवों में जबरदस्त जनसंपर्क किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सघन जनसंपर्क करते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल
सघन जनसंपर्क करते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल


सिसवा बाजार (महराजगंज): उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने शुक्रवार को 317, सिसवा विधान सभा के कटहरी, बीसोखोर, भारत खंड पकड़ी, नछोरी, घोड़नर, कमता, सोहट, जहदा, रमपुरवां, कैमा, निपनिया आदि गांवों में जबरदस्त जनसंपर्क किया।   

श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि भाजपाईयों जितना झूठ कोई नहीं बोल सकता, झूठ बोलना इनके खून में है। 

फुटपाथ व्यापारियों ने दिखाया पूर्व मंत्री के पक्ष में जनसमर्थन

2022 के चुनाव में भाजपा के सबसे बड़े सहयोगी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग है। जिस दिन कन्नौज में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा है, उससे एक घंटे पहले शहर में आयकर का छापा मार कर भाजपा सरकार डराना चाहती है लेकिन मोदी और योगी यह भूल गये कि समाजवादी ऐसे हथकंडों से डरने वाले नहीं है। इन सबका जवाब देने को जनता तैयार है। बस इंतजार चुनाव के ऐलान का है।

ग्रामीणों के बीच पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

पूर्व मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में 300+ सीटें जीतकर सपा सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिसिया उत्पीड़न चरम पर है। जनता मंहगाई से त्रस्त है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। इन सबका एक इलाज है भाजपा हटाओ, देश बचाओ।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के सिसवा विधानसभा के अध्यक्ष और प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्या सागर यादव, महासचिव कैलाश प्रजापति, जिला सचिव कुंदन सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य और छात्र सभा व यूथ बिग्रेड के पूर्व जिलाध्यक्ष राम आशीष यादव, कोषाध्यक्ष शैलेश सुल्तानिया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिब्बू बनारसी, जयकरन यादव, व्यापार मंडल के नेता शैलेश अग्रवाल, अभिमन्यु पांडेय, मनोज पांडेय, रमेश मिश्रा, अमन खान, इजहार, जमीर, ऋषभ दुबे, अनिकेत श्रीवास्तव, विनोद कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता तथा आम जनता मौजूद रही।










संबंधित समाचार