नीतीश कुमार, तेजस्वी आज शरद पवार और उद्धव से मिलेंगे, जानिये ये बड़ी वजह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बृहस्पतिवार को अपने मुंबई दौरे के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बृहस्पतिवार को अपने मुंबई दौरे के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।
कुमार और तेजस्वी ठाकरे के आवास पर जाएंगे और बाद में पवार से उनके घर पर मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें |
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, जानिये पूरा अपडेट
जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार 2024 के चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ गुट को मजबूत करने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जद (यू) के एमएलसी कपिल पाटिल ने कहा कि कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता यादव उपनगरीय बांद्रा में उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ में दोपहर का भोजन करेंगे।
यह भी पढ़ें |
बिहार जाकर नीतीश कुमार से करेंगे शरद पवार मुलाकात, जानिये आखिर क्या है बात
उन्होंने कहा कि दोनों नेता शाम को पवार से उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास 'सिल्वर ओक' में मिलेंगे।