एनआईए ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी साजिश मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर छापेमारी की।

एनआईए (फाइल)
एनआईए (फाइल)


श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी साजिश मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 16 स्थानों पर छापेमारी की।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में चार, शोपियां में तीन, बडगाम, श्रीनगर और पुंछ में दो-दो और बारामूला, किश्तवाड़ तथा राजौरी में एक-एक स्थान पर संदिग्धों के घरों की तलाशी ली जा रही है।

इससे पहले दो मई को, संघीय एजेंसी ने पूरे जम्मू कश्मीर में 12 स्थानों पर छापेमारी की थी और आतंकी साजिश मामले में आपत्तिजनक सामग्री तथा डिजिटल उपकरण जब्त किए थे। एजेंसी ने यह मामला पिछले साल 21 जून को स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया था।

अधिकारी ने कहा कि यह मामला भौतिक और साइबर साजिश तथा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में चुंबक बम, आईईडी और छोटे हथियारों से हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम दिए जाने की योजना से संबंधित है।

अधिकारी ने कहा कि साजिश में शामिल आतंकवादी संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल-बद्र और अलकायदा तथा इनसे जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर, मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद, जम्मू एंड कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स, कश्मीर टाइगर्स, और पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट शामिल हैं।

एनआईए के अनुसार, प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आरोपी चुंबक बम, आईईडी, नकदी, नशीले पदार्थों और छोटे हथियारों के संग्रह और वितरण में शामिल थे।

संघीय एजेंसी ने कहा कि इन हथियारों, बम, नशीले पदार्थों आदि को पाकिस्तान स्थित आकाओं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कमांडरों द्वारा ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में भेजा जा रहा था।

 










संबंधित समाचार