Covid-19 in India: देश में बढते कोरोना मामलों के बीच जानिये कितने लोग उबरे कोविड महामारी से, पढ़िये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान काेरोना संक्रमण के 2,288 नये मामले दर्ज किये गये, वहीं 3,044 लोग कोविड मुक्त हुए, जिसके साथ ही इस बीमारी से स्वस्थ होने वालाें का आकड़ा बढ़कर 4,25,63,949 हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)
देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान काेरोना संक्रमण के 2,288 नये मामले दर्ज किये गये, वहीं 3,044 लोग कोविड मुक्त हुए, जिसके साथ ही इस बीमारी से स्वस्थ होने वालाें का आकड़ा बढ़कर 4,25,63,949 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश अब तक एक अरब 90 करोड़ 50 लाख 86 हजार 706 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण 2,288 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 31 लाख सात हजार 689 हो गयी हैं। इस दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,103 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 570 घटकर 5369 रह गए हैं। वहीं 1,366 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,63,502 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26,182 पर स्थिर है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 40 सक्रिय मामले घटकर 1,567 हो गयी। राज्य में इस दौरान महामारी से 258 और मरीजों के उबरने से कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 20,51,503 हो गयी। इस दौरान मृतकों की संख्या 23,510 पर स्थिर है।

हरियाणा में सक्रिय मामले 140 घटकर 2,560 हो गये हैं। इस दौरान 511 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,83,795 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,620 पर स्थिर है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 12 बढ़कर 3,014 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 330 बढ़कर 64,72,277 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 69,277 हो गयी (वार्ता)










संबंधित समाचार