Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिये संक्रमण और मौत के ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

24 घंटों में 2,226 नए मामले सामने आए हैं तथा 65 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,413 हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोरोना मामलों में उतार् चढ़ाव जारी  (फाइल फोटो)
कोरोना मामलों में उतार् चढ़ाव जारी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच रविवार को पिछले 24 घंटों में 2,226 नए मामले सामने आए हैं तथा 65 लोगों की मौत होने से कोरोना मृतकों की संख्या 5,24,413 हो गयी।

नये मामलों के सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 36 हजार 371 तक पहुंच गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 41 की कमी आई है, जिसके साथ ही अब इनकी संख्या 14,955 रह गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक  पिछले 24 घंटे में 2,202 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 97 हजार 003 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 67 बढ़ने से कुल संख्या 1,828 तक पहुंच गयी हैं। वहीं, 240 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,32,792 तक पहुंच गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,856 पर स्थिर है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 49 बढ़कर 3,799 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 456 बढ़कर 64,76,700 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69,543 हो गयी।

यह भी पढ़ें | COVID-19: भारत में कोविड-19 के 171 नए मामले सामने आए

हरियाणा में सक्रिय मामले 34 बढ़कर 1,247 हो गये हैं। इस दौरान 201 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,88,843 तक पहुंच गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,621 पर स्थिर है।

राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 91 घटने से 2,138 रह गये हैं। वहीं, 569 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,74,851 पर पहुंच गया, जबकि मृतकों की संख्या एक बढ़कर 26,200 हो गयी। (वार्ता)










संबंधित समाचार