Uttar Pradesh: बहराइच से नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार, 70 लाख कीमत की चरस जब्त

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बहराइच से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने नेपाली महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार
नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार


बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने नेपाली महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से 70 लाख रुपये की कीमत की चरस भी बरामद की गई है। फिलहाल उससे मामले में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Police Encounter in Lucknow: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक संयुक्त टीम ने रुपैदिहा में भारत-नेपाल सीमा के पास एक नेपाली महिला को 364 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। महिला भारत में चरस की सप्लाई करने वाली थी।

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, जानिये हिंसा की जांच पर बड़े अपडेट

अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई तस्करी की कीमत करीब 70 लाख रुपये है। 42वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक नेपाली महिला को 364 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे एक पैकेट में छिपाकर उसकी कमर से बांधा गया था।










संबंधित समाचार