केरल नौका हादसे के बाद एनडीआरएफ का तलाशी अभियान जारी, जानिये ये ताजा अपडेट
केरल में नौका हादसे में तलाश एवं बचाव कार्य में जुटा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), नौका में सवार लोगों की वास्तविक संख्या को लेकर संदेह के मद्देनजर अब भी नदी के तटीय हिस्से में, हादसे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मलप्पुरम (केरल): केरल में नौका हादसे में तलाश एवं बचाव कार्य में जुटा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), नौका में सवार लोगों की वास्तविक संख्या को लेकर संदेह के मद्देनजर अब भी नदी के तटीय हिस्से में, हादसे में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौका रविवार को शाम करीब साढ़े सात बजे थूवलथीरम तट के निकट डूब गई थी।
जिले के अधिकारियों के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों में से 15 नाबालिग हैं जिनकी उम्र आठ महीने से लेकर 17 वर्ष तक है और बताया जाता है कि नौका में 37 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें |
केरल में अपहृत लड़की की तलाश जारी, पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया
हालांकि, वहां मौजूद कई लोगों और जीवित बचे लोगों का दावा है कि नौका में सवार लोगों की वास्तविक संख्या 37 से अधिक हो सकती है क्योंकि नौका की यह आखिरी सवारी थी और इसके कारण काफी संख्या में लोग नौका में चढ़ गए थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, एनडीआरएफ नदी में अब भी तलाश कर रहा है, ताकि अगर कोई जीवित बचा हो तो वह मिल जाए।’’
अधिकारी ने यह भी कहा कि सोमवार को कोझिकोड से पकड़े गए नौका मालिक को मलप्पुरम लाया गया, लेकिन तानुर थाने नहीं लाया गया, जहां उसके खिलाफ बिना लाइसेंस के नौका चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: कुशीनगर में टला बड़ा हादसा, उफनती नदी में फंसी 150 लोगों से भरी नाव, रात भर ऐसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
अधिकारी ने कहा कि नौका मालिक को दिन में अदालत में पेश किए जाने की भी संभावना है।