एनएसडी ने मुझे वो दिया जो बॉलीवुड के लोगों के पास नहीं है: नवाजुद्दीन

डीएन ब्यूरो

एनएसडी में भारत रंग महोत्सव में पहुंचे थे नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन


नई दिल्ली। फिल्म ‘रईस’ में अपने किरदार को लेकर प्रशंसा बटोर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि वो आज जो कुछ भी हैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की वजह से हैं। एनएसडी में भारत रंग महोत्सव के दौरान बोलते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि जब मैंने एनएसडी छोड़ा मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ था जिसे मैं दुनिया को दिखाना चाहता था लेकिन फिर मुझे अहसास हुआ कि यह आसान नहीं है।

 

नवाजुद्दीन ने 1996 में एनएसडी छोड़ा था और 1999 में आई फिल्म ‘सरफरोश’ में केवल एक सीन का रोल किया था। अगले दस सालों तक उन्हें उसी तरह के रोल मिलते रहे. फिर अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ आई जिसके बाद नवाजुद्दीन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप के काम करने का तरीका बिल्कुल एनएसडी की तरह है. वो कई बार आपको ऐसी सिचुएशन देते हैं जिसमें आपके पास डायलॉग नहीं होते हैं। इस तरह काम करने का तरीका उन्होंने एनएसडी से ही सीखा है।










संबंधित समाचार