वाराणसी में पीएम मोदी बोले-विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर से काशी को मिलेगी नई पहचान

admin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई योजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा से की, जिसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया शिलान्यास करते पीएम
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया शिलान्यास करते पीएम


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई योजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा से की, जिसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया। 

यह भी पढ़ें | अमर सिंह का नया दांव.. आजमगढ़ की जगह बनारस को बनाया सांसद निधि का ठिकाना

 

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी के यूपी दौरे को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करतेहुए पीएम ने कहा कि काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर करोड़ों देशवासियों की आस्था का स्थल है, लोग यहां इसलिए आते हैं कि काशी विश्वनाथ के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है, उनकी आस्था को अब बल मिलेगा। 

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: बनारस में मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर

उन्होंने कहा कि कॉरिडोर मंदिर को घाट से जोड़ेगा, अब मां गंगा के साथ सीधे भोले बाबा को जोड़ दिया है।










संबंधित समाचार