राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ‘टॉर्चलाइट’ रैली का आयोजन, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सांसद के तौर पर अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए मुस्लिम यूथ लीग ने यहां ‘टॉर्चलाइट’ रैली का आयोजन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोझीकोड: सांसद के तौर पर अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए मुस्लिम यूथ लीग ने यहां ‘टॉर्चलाइट’ रैली का आयोजन किया।

मुस्लिम लीग के प्रदेश प्रमुख पी. सैयद सादिक अली शिहाब थंगल और यूथ लीग नेता सैयद मुनव्वर अली शिहाब थंगल ने रविवार रात 10 बजे निकाली गई रैली में हिस्सा लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ ‘प्रतिशोधात्मक कार्रवाई’ की निंदा की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करते थे।

मुस्लिम यूथ लीग, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की युवा शाखा है। केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रजातांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग अहम घटक है।

पीटीआई-भाषा से, मुनव्वर अली शिहाब थंगल ने कहा कि यूथ लीग के हजारों कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च में भाग लिया और भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर भारत में 'लोकतंत्र की हत्या' करने का आरोप लगाया।

मुनव्वर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गांधी से डर गई है जिन्होंने निडर होकर उसके गलत कामों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने लोकतांत्रिक भारत के लिए एकजुट लड़ाई का आह्वान किया है।

साल 2019 में ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर दर्ज किए गए मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषीसिद्धि के बाद उन्हें संसद सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में केरल में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।










संबंधित समाचार