Bulandshahr: हत्या के आरोपी को उम्रकैद की सजा , जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने एक किशोर के अपहरण और हत्या के आरोप में दोषी व्यक्ति को उम्रकैद और 20 हजार जुर्माने की सजा सुनायी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हत्या के आरोपी को उम्रकैद की सजा
हत्या के आरोपी को उम्रकैद की सजा


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने एक किशोर के अपहरण और हत्या के आरोप में दोषी व्यक्ति को उम्रकैद और 20 हजार जुर्माने की सजा सुनायी है।

विशेष लोक अभियोजक विमल कुमार और विजय कुमार शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पहासू थाने में पांच अगस्त 2013 को दर्ज रिपोर्ट में कहा गया था कि गांव बनैल के राशिद ,मोनिस उसकी मां सज्जौ बेगम और आकाश ने कक्षा आठ के छात्र फरमान (14) का अपहरण कर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें | मां की हत्या के दोषी तीन बेटों को उम्रकैद

फरमान का शव कई दिन बाद बरामद हुआ। पुलिस ने नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इनमें से मोनिस और आकाश नाबालिग थे इस कारण उनकी पत्रावली को जूविनइल कोर्ट ट्रांसफर किया गया जबकि राशिद और सज्जौ बेगम के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बाराबंकी में हत्या के दोषी दो भाइयों समेत चार लोगों को कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा










संबंधित समाचार