Corona Positive: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की जांच की अपील

डीएन ब्यूरो

देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह गृह पृथक-वास में हैं। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता   (फाइल फोटो)
देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता (फाइल फोटो)


मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह गृह पृथक-वास में हैं।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र निकाय चुनाव: मुंबई में शिवसेना बराबरी पर, अन्य जगह भाजपा आगे

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस इससे पहले भी अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे।

यह भी पढ़ें | COVID-19 in Maharastra: महाराष्ट्र में कोरोना से 320 संक्रमित, 12 की मौत

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है और गृह पृथक-वास में हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी जांच कराएं। सभी अपना ख्याल रखें।

इससे पहले, जब फडणवीस 2020 में संक्रमित हुए थे, तब उन्होंने एक सरकारी अस्पताल में इलाज कराया था। (भाषा)










संबंधित समाचार