राहुल गांधी ने फिर जारी किया वीडियो, कहा- PM मोदी का फोकस सिर्फ अपनी छवि बनाने पर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि उनका फ़ोकस अपनी छवि बनाने पर है। पूरी खबर..
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि उनका फ़ोकस अपनी छवि बनाने पर है।
गांधी ने गुरुवार को यहां जारी एक वीडियो में कहा कि मोदी के साथ ही देश के राष्ट्रीय संस्थान भी इसी काम में लगे हैं लेकिन उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि एक व्यक्ति की छवि राष्ट्रीय परिकल्पना का विकल्प नहीं हो सकती है।
PM is 100% focused on building his own image. India’s captured institutions are all busy doing this task.
One man’s image is not a substitute for a national vision. pic.twitter.com/8L1KSzXpiJयह भी पढ़ें | यूपी का राजनीतिक चक्रव्यूह भेदने में जुटे राहुल गांधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2020
चीन की आक्रामकता से निपटने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि चीन के साथ मानसिक मजबूती से निपटना पड़ेगा और यह तब ही संभव है जब आप खुद मजबूत स्थिति में होंगे। ध्यान यह देना है कि वे कमजोरी नहीं पकड़े, यदि उन्होंने हमारी कमजोरी पकड़ ली तो फिर गड़बड़ है।
उन्होंने कहा कि चीन की आक्रामकता से निपटने के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण का होना आवश्यक है और अगर यह नहीं है तो फिर चीन से नहीं निपट सकते। यह बात सिर्फ राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण की है और इसके लिए हमें वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा।
गांधी ने कहा कि भारत को अब एक ‘विचार’ बनना होगा क्योंकि ‘वैश्विक विचार’ यानी
यह भी पढ़ें |
‘स्कैम’ की परिभाषा को लेकर स्मृति का राहुल पर कटाक्ष
बड़े स्तर पर सोचने से ही देश की रक्षा की जा सकती है। चीन से सीमा विवाद का निपटान ज़रूरी है । इसका समाधान करना है लेेकिन हमें अपना तरीका बदलना होगा। उन्होंने कहा "हमें अपनी सोच बदलनी होगी। जब से 2014 में भाजपा ने सत्ता संभाली है, भारत का दृष्टिकोण कहीं गायब सा हो गया है। चाहे अर्थव्यवस्था की बात हो या सीमा विवाद की; हर क्षेत्र में हम पिछड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री अपनी आभासी छवि से देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।"
भारतीय आपस में लड़ रहे हैं और इसका कारण है, आगे बढ़ने के लिए किसी स्पष्ट दृष्टिकोण का नहीं होना। उन्होंने कहा "मैं दावे से आपको कहता हूँ कि दृष्टिकोण नहीं है और इसलिए ही आज चीन भारत भूमि पर घुसा है। चीन से कैसे निपटें।"(वार्ता)