केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इस साल से खत्म होगी हज सब्सिडी
केंद्रीय सरकार हर वर्ष हज यात्रियों को सब्सिडी के रूप में 700 करोड़ रुपए दिया करती थी जो अब खत्म कर दी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद इस साल करीब 1.75 लाख मुस्लिम जायरीन बिना सब्सिडी के हज जाएंगे।
नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तारअब्बास नकवी ने हज सब्सिडी को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि हज यात्रा पर दी जाने वाली रियायत इस साल से खत्म कर दी गई है। हम महिला शिक्षा पर फोकस करेंगे और इस पर सरकार खर्च बढ़ाएगी।
सरकार के इस फैसले के बाद इस साल करीब 1.75 लाख मुस्लिम जायरीन बिना सब्सिडी के हज जाएंगे। पिछले साल 1.50 लाख लोगों में हज यात्रा की थी जो आजादी के बाद हज करने वालों सबसे बड़ी संख्या थी।
यह भी पढ़ें |
मोदी सरकार ने 'हज सब्सिडी के सियासी छल' को 'ईमानदारी के बल' से खत्म किया: नकवी
केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हुए समाज को बराबरी का एहसास कराया जाएगा। इससे पहले नई हज नीति का मसौदा तैयार करने वाली समिति के प्रमुख अफजल अमानुल्ला ने 45 साल से कम उम्र की महिलाओं को भी 'मेहरम' के बिना हज पर जाने की अनुमति देने का सुझाव दिया था।
बता दें कि मेहरम को हटाने की यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने 31 दिसंबर को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उठाई थी।
यह भी पढ़ें |
'1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं'