Site icon Hindi Dynamite News

Mizoram Special Court: ‘लाई परिषद’ के मुख्य सदस्य को भ्रष्टाचार मामले में चार साल जेल की सजा

आइजोल की एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में लाई स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य वी. जिरसंगा को चार साल जेल की सजा सुनाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mizoram Special Court: ‘लाई परिषद’ के मुख्य सदस्य को भ्रष्टाचार मामले में चार साल जेल की सजा

आइजोल: आइजोल की एक विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में लाई स्वायत्त जिला परिषद (LADC) के मुख्य कार्यकारी सदस्य वी. जिरसंगा को चार साल जेल की सजा सुनाई।

मिजोरम विशेष अदालत (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के न्यायाधीश एचटीसी लालरिंचना ने जिरसंगा पर चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और जुर्माना नहीं चुकाने की स्थिति में उन्हें दो साल की अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी।

यह भी पढ़ें: जानिए राहुल गांधी पर ठाणे अदालत ने क्यों लगाया जुर्माना

अदालत ने 19 जनवरी को जिरसंगा और तीन अन्य व्यक्तियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 409 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 1.33 करोड़ रुपये की हेराफेरी का दोषी ठहराया था। जिरसंगा तब शिक्षा (माध्यमिक स्कूल) के एलएडीसी के प्रभारी कार्यकारी सदस्य थे।

यह भी पढ़ें: मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर विमान हादसा, म्यांमार एयर फोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश

सजा की घोषणा सोमवार को की गई।

विशेष अदालत ने लॉन्गतलाई के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी लालदुना चिनजाह को चार साल जेल की सजा सुनाई और उन पर छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थिंगकाह गांव के तत्कालीन माध्यमिक स्कूल प्रधानाध्यापक पीसी मुअनकिमा और जिले में माध्यमिक स्कूल शिक्षक संघ के तत्कालीन सचिव सी. लालचविलियाना को भी क्रमशः पांच साल और चार साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

मुअनकिमा पर जहां छह लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, वहीं लालचाविलियाना पर चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

विशेष अदालत ने फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने वाले 30 शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी दोषी करार दिया। अदालत ने उन्हें छह-छह लाख रुपये जुर्माना भरने को कहा है।

यह कथित अनियमितता लॉन्गतलाई के 18 माध्यमिक स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों के नियमितीकरण से संबंधित है।

Exit mobile version