Meerut SSP Action: पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! भड़के SSP; प्रभारी पर गिरी गाज

डीएन ब्यूरो

मेरठ के एसएसपी ने बिना अनुमति के चौकी में रोजा इफ्तार कराने पर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी
पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौकी प्रभारी के खिलाफ एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसएसपी विपिन ताडा ने बिना अनुमति के चौकी में रोजा इफ्तार कराने पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

बीते 17 मार्च को लोहियानगर की जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने फीता काटकर उद्धाटन किया था। इसके बाद शाम के समय चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप ने बिना अनुमति के चौकी में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम किया था।

यह भी पढ़ें | Meerut के इमरान हत्याकांड में SSP का बड़ा एक्शन, जानिये क्यों गिरी Inspector पर गाज

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम की वीडियो मंगलवार को इंटरनेट पर प्रसारित हो गई। एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

सड़क पर नमाज पढ़ने पर होगी FIR

यह भी पढ़ें | Meerut में पत्नी की ड्रम वाली धमकी से धबराया पति, भागा-भागा पहुंचा थाने

ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा करने वालों के खिलाफ इसबार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। एफआईआर के साथ-साथ आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी दी जाएगी। ताकि वह मक्का मदीना की यात्रा न कर सकें। इसलिए सभी को स्पष्ट कर दिया कि ईदगाह के सामने सड़क पर नमाज अदा न करें। आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा की जाए। गतवर्ष दर्ज मुकदमों में आरोपितों के पासपोर्ट निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस तैयार कर रही है। 










संबंधित समाचार