राजस्थान के कई शहर ‘महंगाई राहत’ शिविर के पोस्टरों से पटे, जानिये सरकार की ये योजना
राजस्थान सरकार की 'महंगाई राहत' पहल की शुरुआत के साथ ही राज्य की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीरों वाले पोस्टर और बैनर लगे दिखायी दे रहे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान सरकार की 'महंगाई राहत' पहल की शुरुआत के साथ ही राज्य की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीरों वाले पोस्टर और बैनर लगे दिखायी दे रहे थे।
गुलाबी नगरी जयपुर के विभिन्न चौराहों, बस स्टॉप, प्रमुख सड़कों व अन्य सड़कों के किनारे, विभिन्न चौराहों व इमारतों के पास पोस्टर लगे दिखायी दे रहे थे, जिन पर 'महंगई राहत शिविर-24 अप्रैल से' छपा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गहलोत ने सोमवार को जयपुर जिले के सांगानेर के महापुरा गांव से 'महंगई राहत' शिविर का शुभारंभ किया।
राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितधारकों तक पहुंचे इसके लिए ये शिविर 30 जून तक पूरे राज्य में आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन को किया रवाना, जानिये खास बातें
गहलोत ने कहा कि महंगाई लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है और इसीलिए राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देकर राहत दे रही है। गहलोत ने कहा कि लोग महंगाई के कारण सिलेंडर में रसोई गैस नहीं भरा पा रहे हैं, ऐसे में केंद्र को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लाभार्थियों और उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से भी मुलाकात की।