राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन को किया रवाना, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन को आज सुबह यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हॉफ मैराथन
हॉफ मैराथन


जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन को आज सुबह यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सीएम गहलोत ने राज्य सरकार के ‘कोई भूखा ना सोए‘ संकल्प को साकार करती वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन को सुबह साढ़े छह बजे अल्बर्ट हॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने धावकों से हाथ मिलाकर आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहवर्धन किया।‘रन फॉर जीरो हंगर‘ थीम पर आयोजित मैराथन में तीन श्रेणी 21, 10 व 5 किलोमीटर में धावकों ने दौड़ पूरी की। उन्होंने ‘कोई भूखा ना सोए‘, ‘निरोगी राजस्थान‘ और आगे बढ़ने का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि इस मैराथन में सभी धावक मिलकर जितने मीटर दौड़े हैं, आयोजक समूह की ओर से उतने जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाएगा।

इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, वेदांता समूह व आयोजन से जुड़ी प्रिया अग्रवाल हेब्बर, श्री आकर्ष हेब्बर, रितु झिंगन और डॉ. मनोज सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।(वार्ता)










संबंधित समाचार