INDIA bloc Meeting: राज्य स्तर पर सीटों का बंटवारा, 22 को देशभर में प्रदर्शन, जानिये ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बड़े फैसले

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुए कई नेता
इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुए कई नेता


नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया। खरगे ने कहा कि सबसे पहले जीतना अहम है और बाकी चीजों पर बाद में फैसला किया जा सकता है।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मीडिया को संबोधित किया और बैठक में लिये गये कुछ फैसलों की जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये फैसलों पर क्या-क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे।

1)    सीटों का बंटवारा राज्य स्तर पर किया जाएगा, यदि कोई मुद्दा होगा तो उसे केंद्रीय स्तर पर सुलझाया जाएगा।
2)    हम सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। 
3)    चाहे यह तमिलनाडु हो, केरल, तेलंगाना, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली या पंजाब - सीट बंटवारे संबंधी मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा।
4)    ‘पहले हमें जीतना होगा और बहुमत हासिल करना होगा, उसके बाद सांसद लोकतांत्रिक रूप से प्रधानमंत्री पद का फैसला करेंगे। 

सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दलों ने तय किया है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक सीटों के तालमेल को अंतिम रूप दे देंगे।

गठबंधन के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के प्रस्ताव के बाद खरगे ने कहा, ‘‘मैं वंचितों के लिए काम करता हूं। पहले जीतें, फिर देखेंगे। मैं कुछ भी नहीं चाहता हूं।’’

एमडीएमके नेता वायको ने बैठक के बाद बताया कि ममता बनर्जी और केजरीवाल ने खरगे के नाम का प्रस्ताव दिया।

सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।










संबंधित समाचार