दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस किया जारी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी में एक 19 वर्षीय लड़की के अपहरण के प्रयास को लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल


नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी में एक 19 वर्षीय लड़की के अपहरण के प्रयास को लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।

 मालीवाल ने कहा, “हमें इस प्रकार के मामले रोज देखने को मिल रहे हैं। पता नहीं महिलाओं और बच्चियों पर यह अत्याचार कब रुकेगा। ऐसे मामलों से निपटने के लिए हमें अपनी व्यवस्था को और प्रभावी और मजबूत बनाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें | डीसीडब्ल्यू ने देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरों की ऑनलाइन बिक्री पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

यह भी पढ़ें: नये साल के जश्न के बीच दिल्ली में दर्दनाक मौत, कार सवार लड़कों ने लड़की को 4 KM तक घसीटा

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लड़की को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए क्योंकि उस शख्स ने उस पर एसिड हमले की धमकी दी है!”उन्होंने मामले में पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने मामले में की गई प्राथमिकी की कॉपी के साथ मामले में गिरफ्तारी की जानकारी मांगी है। आयोग ने लड़की को मुहैया कराई गई सुरक्षा का ब्योरा भी मांगा है। आयोग ने मामले में छह जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली मेट्रो में युवक की ‘अश्लील हरकत’ का वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस को नोटिस जारी, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब कांड के मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से यूं किया गिरफ्तार

आयोग ने इस मामले में मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गत 31 दिसम्बर को राजधानी के पांडव नगर इलाके में एक शख्स ने लड़की को जबरदस्ती अपनी कार में खींचने और उसका अपहरण करने की कोशिश की थी।

बताया गया है कि जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। लड़की को कार में खींचने के दौरान उसे चोटें आई हैं।(वार्ता)










संबंधित समाचार