उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए तैनात महिला कांस्टेबल की पिटाई करने के आरोप में पुरुष कांस्टेबल गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 20 एवं 21 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिए तैनात महिला कांस्टेबल की सोमवार को पिटाई करने के आरोप में एक पुरुष कांस्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 20 एवं 21 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिए तैनात महिला कांस्टेबल की सोमवार को पिटाई करने के आरोप में एक पुरुष कांस्टेबल को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है।

ये दोनों कांस्टेबल प्रदेश के सागर पुलिस लाइन में पदस्थ हैं और रिश्ते में जीजा-साली हैं। उपराष्ट्रपति के जबलपुर आगमन के मद्देनजर उन्हें वीआईपी ड्यूटी पर जबलपुर बुलाया गया है।

कैंट थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया, “उपराष्ट्रपति का 20 व 21 जून को जबलपुर शहर में आगमन हो रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है।”

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

उन्होंने कहा, “सागर पुलिस लाइन में पदस्थ महिला कांस्टेबल दीपा रजक (30) तथा कांस्टेबल मोहन रजक (32) भी वीआईपी ड्यूटी में जबलपुर आये हैं। दोनों की ड्यूटी यहां गैरिसन ग्राउंड में लगाई गयी थी।”

उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान आज दोपहर करीब तीन बजे किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया जिस कारण मोहन ने दीपा के साथ मारपीट शुरू कर दी।

सोनी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मोहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime News: फेमस लोगों के साथ अपनी फर्जी फोटो बनाकर ऑनलाइन पोस्ट कर लोगों झासा देने वाले व्यक्ति गिरफ्तार

इसी बीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के अग्रवाल ने देर रात पीटीआई-भाषा को बताया कि मोहन को मामूली बात पर दीपा की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और ये दोनों रिश्ते में जीजा-साली हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक, जबलपुर ने आयोजन स्थल पर हुई इस घटना का संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल मोहन को निलंबित कर दिया है।

 










संबंधित समाचार