Fatehpur: पत्रकार दिलीप सैनी के मर्डर केस में आरोपी दो भाई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले मे पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के मुख्य आरोपियों को फतेहपुर की मलवा पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले मे पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के मुख्य आरोपी आलोक तिवारी और अनुराग तिवारी को फतेहपुर की मलवा पुलिस (Malwa Police) और इंटेलिजेंस विंग (Intelligence Wing) की टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात थाना मलवा क्षेत्र के वाहिदापुर गांव के पास कैंची मोड़ पर दोनों को घेर लिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, भागने की कोशिश में आरोपियों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अनुराग तिवारी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरा आरोपी आलोक तिवारी ने मौके पर ही हथियार फेंककर आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस को मिली महत्वपूर्ण बरामदगी

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: महिला का घर तोड़ जमीन पर किया कब्जा, जान से मारने की मिली धमकी

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक तमंचा, कार, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और 4200 रुपये नकद बरामद किए।

गिरफ्तार किए गए आलोक और अनुराग तिवारी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, धमकी देना, और धोखाधड़ी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: पशु व्यापारी से लूट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार