Fatehpur News: पशु व्यापारी से लूट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में हाईवे पर एक पशु व्यापारी से लाखों रुपये की लूट करने वाले चार अज्ञात बदमाशों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार
लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हाईवे पर एक पशु व्यापारी से लाखों रुपये की लूट करने वाले चार अज्ञात बदमाशों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ लिया। यह लूट की घटना 6 नवंबर को थरियांव थाना क्षेत्र के हनुमानपुर गांव के पास हुई थी, जब चार बदमाशों ने एक डीसीएम को रोककर तमंचे के नोक पर 1 लाख 56 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने मामले की त्वरित जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस लूट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मो. रहीस नामक पशु व्यापारी ने तहरीर दी थी कि वह डीसीएम में पशु लादकर बेचने जा रहा था, तभी हाईवे पर कार सवार तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और तमंचे के बल पर उसके पास रखे 1 लाख 56 हजार रुपये लूट लिए। लुटेरे घटना को अंजाम देकर कार से फरार हो गए थे।

सीसीटीवी और वाहन चेकिंग से गिरफ्तारी

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: बाइक की पार्टी न देना युवक को पड़ा महंगा, हुआ जानलेवा हमला

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। एसओजी टीम और थाना पुलिस ने आस-पास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लूट में इस्तेमाल की गई कार का नंबर ट्रैक किया। इसके बाद पुलिस ने हाइवे पर वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार चार बदमाशों को पकड़ लिया।

उनके पास से लूट की रकम 81,410 रुपये, एक तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त सेंट्रो कार बरामद की गई।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों में मो. महताब (22 वर्ष), तौरफ खान (19 वर्ष), संदीप कुमार वर्मा (19 वर्ष), और अरबाज (20 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये लोग गिरोह बनाकर हाइवे पर रैकी करते थे और सुनसान जगहों पर जाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पत्रकार दिलीप सैनी के मर्डर केस में आरोपी दो भाई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस टीम को दिया जाएगा पुरस्कार 

पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही प्रतापगढ़ पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है कि इन पर पहले से किस-किस मामले में मुकदमा दर्ज है। लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।










संबंधित समाचार