Maharashtra: भीषण आग लगने से पावरलूम फैक्टरी नष्ट, मशीनरी और कई सामान खाक, जानिये पूरा अपडेट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को तड़के एक पावरलूम फैक्टरी में भीषण आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को तड़के एक पावरलूम फैक्टरी में भीषण आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भिवंडी निजामपुर नगर निगम के एक दमकल अधिकारी ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आग में कच्चा माल, तैयार माल और मशीनरी जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए।
यह भी पढ़ें |
आग लगने से पांच गोदाम और चाय की दो गुमटी जलकर खाक, जानिये पूरा अपडेट
उन्होंने कहा कि भिवंडी नगर के बाहरी क्षेत्र में खोनी गांव में स्थित पावरलूम फैक्टरी में आग तड़के करीब सवा तीन बजे लगी। उन्होंने कहा कि दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया। स्थानीय आपदा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के ठाणे में बंद फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में काबू पाया ,कोई हताहत नहीं