Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में आया रोमांचक मोड़, देवेंद्र फडणवीस बनेंगे डिप्टी सीएम

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र की सियासत की तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नहीं है। एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवेंद्र फडणवीस को बनना चाहिये महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम  (फाइल फोटो )
देवेंद्र फडणवीस को बनना चाहिये महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासत की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है। एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने के बाद भाजपा ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया जाना चाहिये। 

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस में खुद मुख्यमंत्री न बनकर शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की, जिससे सियासत गरमा गई।

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र की जनता की भलाई के लिए बड़े मन का परिचय देते हुए एकनाथ शिंदे जी का समर्थन करने का निर्णय किया। श्री देवेन्द्र फडणवीस जी ने भी बड़े मन दिखाते हुए मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय किया है, जो महाराष्ट्र की जनता के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है।

एकनाथ शिंदे थोड़ी देर में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे।










संबंधित समाचार