महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अस्पताल में भर्ती, जानियें क्या है इसकी वजह
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसकी वजह।
मुंबई: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद पवार ने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अजित पवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माझी कोरोनाची चाचणी पॉझिटिव्ह आली असून प्रकृती उत्तम आहे. सावधतेचा उपाय म्हणून डॉक्टरांच्या सल्ल्याने ब्रीच कॅन्डी रुग्णालयात दाखल झालो आहे.
यह भी पढ़ें | Mumbai: जानिये महाराष्ट्र में क्या है कोरोना का ताजा हाल, कोविड-19 के कितने नये मामले आये सामने
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 26, 2020
उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मेरा कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है और मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। डॉक्टर की सलाह पर मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
राज्यातील नागरिक, राष्ट्रवादी काँग्रेसह राज्यातील सर्व राजकीय पक्षांचे नेते, पदाधिकारी, कार्यकर्ते यांना विनंती आहे की, काळजी करण्याचं काहीही कारण नाही. माझी प्रकृती उत्तम असून थोड्या विश्रांतीनंतर मी लवकरच आपल्यासोबत पुन्हा कार्यरत होईन.
यह भी पढ़ें | Covid-19: जानिये पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 26, 2020
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बताना चाहता हूं कि चिंता का कोई कारण नहीं है। मेरा स्वास्थ्य अच्छा है। थोड़े समय के आराम के बाद मैं जल्द ही आपके साथ काम करूंगा।'