Maharashtra: नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी परिवार गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)


ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेरुल पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने सोमवार रात को छापेमारी के दौरान नेरुल इलाके की एक चॉल में तीन लोगों को देखा और उन्हें पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी व्यक्ति (43) और उसकी पत्नी (40) तथा उनके बेटे (25) के पास भारत में ठहरने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था।

उन्होंने बताया कि नेरुल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियमों और विदेशी अधिनियम के तहत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।










संबंधित समाचार