महराजगंज: चार वर्षों से अधूरा पड़ा जयप्रकाश नगर का सड़क निर्माण, राहगीर परेशान

डीएन संवाददाता

जय प्रकाश नगर का सड़क निर्माण कार्य चार वर्षों अधूरा पड़ा हुआ है। यह रास्ता अब इतना खराब हो गया है कि यहां से जनता ने गुजरना ही बंद कर दिया है। जनप्रतिनिधियों को लेकर यहांं के लोगों में खासा आक्रोश है। पूरी खबर..

अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य
अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य


महराजगंज: नगर पालिका परिषद महराजगंज के मोहल्ला बैकुण्ठपुर चौराहा से अमरुतिया गाँव जाने वाले मार्ग की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार लोग है कि इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। जयप्रकाश नगर का यह रास्ता इतना खराब है कि लोगों ने अब इस रास्ते पर आना-जाना तक बंद कर दिया है। जनता में जनप्रतिनिधियों के प्रति खासा रोष है।

यह भी पढ़ें | गड़ौरा चीनी मिल को लेकर सीएम योगी के दरबार में पहुंचे महराजगंज के जनप्रतिनिधि

 

वार्डवासियों ने बताया की इस मुहल्ले की सड़कों के ऊपर कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। जनप्रतिनिधि जब भी मौके पर आते हैं तो आश्वासन दे कर चले जाते हैं। इस रास्ते पर 4 साल पहले आधा-अधूरा काम हुआ था, लेकिन मुख्य मार्ग से न जोड़े जाने के कारण अब इस सड़क पर लोंगों का निकलना दूभर हो गया है।
 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों की परेशानियां जारी, दो वर्षों से अटका हुआ है ये बड़ा काम










संबंधित समाचार