महराजगंज: पूर्व मंत्री चन्द्र किशोर की पत्नी अर्चना चंद्र का सीएम योगी ने बढ़ाया कद

शिवेंद्र चतुर्वेदी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पुराने सहयोगी पूर्व राज्यमंत्री चन्द्र किशोर की पत्नी अर्चना चंद्र को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया है। अर्चना को महराजगंज सदर विधानसभा सीट से 2022 में भाजपा के टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

सीएम योगी के साथ अर्चना चंद्र (फाइल फोटो)
सीएम योगी के साथ अर्चना चंद्र (फाइल फोटो)


महराजगंज: कल्याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री और महराजगंज सदर विधान सभा सीट से लगातार तीन बार भाजपा के विधायक रहे चन्द्र किशोर की पत्नी अर्चना चंद्र को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य महिला आयोग का सदस्य नामित किया है। 

अर्चना चंद्रा (फाइल फोटो)

यह मनोनयन अर्चना के जिले में बढ़ते कद की तरफ इशारा करता है। चन्द्र किशोर की गिनती सीएम योगी आदित्यनाथ के खास लोगों में होती है। चन्द्र किशोर के निधन के बाद जिले की राजनीतिक परिस्थितियां बदल गयीं थी।

2017 के विधानसभा चुनाव में महराजगंज सदर सीट से अर्चना ने भाजपा का टिकट मांगा था लेकिन अंतिम समय में नये होने की वजह से उनको टिकट नहीं मिल पायी। 

चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह के साथ अर्चना चंद्र (फाइल फोटो)

सीएम ने की थी पैरवी

उस समय काफी जोर-शोर से चर्चा थी कि गोरखनाथ इलाके की निवासिनी अर्चना चंद्र के टिकट के लिए योगी ने दिल्ली में पैरवी की थी।  

अब योगी हैं निर्णायक भूमिका में 

अब परिस्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी हैं। 2022 में सीएम खुद टिकट बांटने की मुख्य भूमिका में राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ होंगे। ऐसे में अर्चना को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सदर सीट पर भाजपा का एक मजबूत दावेदार कहा जा रहा है। ऊंट किस करवट बैठेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

पारिवारिक पृष्ठभूमि 

फिलहाल अर्चना का पारिवरिक बैकग्राउंड काफी मजबूत और पढ़ा-लिखा बताया जा रहा है। इनके पुत्र राज्य की न्यायिक सेवा में उच्च पद पर तैनात हैं। 

 










संबंधित समाचार