महराजगंज: यात्रियों से भरी बस पलटी, मचा हाहाकार
मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित हो गई। जिसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंज: मंगलवार को सुबह सुबह यात्रियों से भरी इंडो नेपाल बस मोहनापुर के ओवरब्रिज के अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही मौके पर हाहाकर मच गया। सड़क से गुजरने वाले लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार की चपेट में आए तीन युवक
जानकारी के मुताबिक इंडो नेपाल बस सोनौली से लखनऊ जा रही थी। जैसे ही बस मोहना पहुंची तभी सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर पुरंदरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: शिक्षक ने लांघी हैवानियत की हदें, अपनी छात्रा के साथ किया...
पुलिस और ग्रामीणों ने सब यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। जिसमें तीन लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इस दुर्घटना के लिए के खिलाफ मामला दर्ज किया और बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।