महराजगंज: कोरोना के चक्कर में नेतागिरी पड़ी महंगी, बजरंग दल जिलाध्‍यक्ष समेत तीन जेल में

डीएन संवाददाता

कोरोना के चक्कर में नेतागिरी चमकाने वालों की कमी नहीं है। इसी के चलते महराजगंज में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष हवालात में पहुंच गये हैं। इसके अलावा अली मुहम्मद नाम के एक और व्यक्ति को राशन वितरण में नेतागिरी ने जेल पहुंचा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंज: सदर कोतवाली के बागापार इलाके के बहेरवा टोला में जबरन बैरेकेडिंग कर एक समुदाय विशेष के लोगों के आवागमन पर जबरन प्रतिबंध लगाकर नेतागिरी चमकाने में जुटे बजरंग दल के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्त व उसके साथी पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बलराम आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहा था। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश

बैरेकेडिंग की तस्वीर 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक बागापार के शमशाद पुत्र इद्रीश खान ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है जिस पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इसमें लिखा गया है कि शमशाद कल शाम अपनी पत्नी को डाक्टर के पास इलाज के लिए ले जा रहा था, तभी रास्ते में कोदईपुर टोले के पास कुछ लोग बैरिकेट कर खड़े थे। इनमें पप्पू पुत्र केदार, बलराम पुत्र शिवाकांत, गुंजन पुत्र सुदामा और गणेश पुत्र ओमप्रकाश शामिल थे। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हो गये हैं।  

यह भी पढ़ें | बड़ी लापरवाही: महाराजगंज में पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक अन्य मामले में कोतवाली के जद्दूपिपरा गांव में पुलिस ने अली मुहम्मद को गिरफ्तार किया है। यह गांव में नेतागिरी चमकाने के लिए राशन वितरण के दौरान मुनादी करा अफवाह फैला दी कि बाद में राशन खत्म हो जाएगा। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत गांव में राशन का वितरण होना था। मुनादी से लोगों की भीड़ जुटी और लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ, इसके बाद पुलिस ने आरोपित अली मुहम्मद को गिरफ्तार किया है। 










संबंधित समाचार