Maharajganj: सिसवा नगर पालिका उपचुनाव में 62.28 प्रतिशत मतदान, प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद, देखिये वोटिंग को लेकर क्या बोले अधिकारी

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में सिसवा नगर पालिका उपचुनाव के लिये मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। अध्यक्ष पद समेत विभिन्न वार्डों के सभासदों का भाग्य भी मतपेटियों में बंद हो गया है। मतदान को लेकर पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: सिसवा नगर पालिका उपचुनाव के लिये मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। वोटिंग को लेकर युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। वोटिंग खत्म होने के साथ पालिका अध्यक्ष समेत सभासद पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भाग्य भी मतपेटियों में बंद हो गया है। 

मतदान के लिये लोग सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। कुल 29 मतदान केंद्रों और 63 बूथों पर वोटिंग हो रही है। मतदान खत्म होने के साथ ही सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों का भाग्य भी मतपेटियों में बंद हो जायेगा। नगर पालिका क्षेत्र में कुल 61.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 

मतदान का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं है। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेते रहे।

सिसवा नगर पालिका के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिये 29 मतदान केंद्रों पर कुल 63 बूथ बनाए गए थे। दो जोनल मजिस्ट्रेट व 06 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिये तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

सुबह नौ बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी रही जिसके चलते 9 बजे तक मात्र नौ प्रतिशत ही मतदान हुआ था। नौ बजे के बाद मतदान की रफ्तार तेज हुई तो मतदान का ग्राफ 21 प्रतिशत तक चला गया। उसके बाद दोपहर एक बजे तक मतदान की गति सामान्य रही। एक बजे तक कुल 31.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था। दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ तो मतदान का प्रतिशत 47 फ़ीसदी तक पहुच गया। अंत में मिली जानकारी के अनुसार में कुल 61.28 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। 

इस उपचुनाव के पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग व युवा मतदाताओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदान के दौरान जिलाधिकारी महराजगंज सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,  प्रेक्षक अजय कुमार सैनी, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र , एसडीएम नौतनवां , सीओ निचलौल धीरेंद्र उपाध्याय, सीओ नौतनवां पूरे दिन निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर बूथों का दौड़ा करते रहे। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी बूथों को मिलाकर 252 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।










संबंधित समाचार