मध्य प्रदेश: उज्जैन चला यूपी की राह पर, रेस्टोरेंट और दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के निर्देश
मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी यूपी की तर्ज पर होटेल, रेस्टोरेंट और दूसरी दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की मांग की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भी यूपी की तर्ज पर होटल, रेस्टोरेंट और दूसरी दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की मांग की गई।उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और महामंडलेश्वर की मांग के बाद उज्जैन महापौर ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने नाम लिखने के एक साल पुराने आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है। आदेश का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों, होटल मालिकों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा वाले रूट के दुकानदारों और ठेले वालों को नेमप्लेट लगाने का निर्देश दिया है। इसी तरह एमपी के उज्जैन में भी निर्देश जारी किया गया है। न मानने वालों पर जुर्माने का भी प्रबंध किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Accident: मोबाइल फोन की बैटरी फटने से व्यक्ति की मौत, फोरेंसिक विशेषज्ञ जांच में जुटे
उज्जैन के मेयर मुकेश टटवाल ने उज्जैन की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने का निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि दुकान मालिकों को अपने दुकान के बाहर मोबाइल नंबर और नेम प्लेट लगाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वाले दुकानदारों के ऊपर पहली बार 2 हजार का जबकि दूसरी बार 5 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि उज्जैन आस्था का केंद्र हैं और यहां सावन महीने में देश- दुनिया से काफी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में नगर निगम द्वारा एक साल पहले ही आदेश जारी किया गया था, जिसमें स्पष्ट था कि दुकानदार को अपनी दुकान के सामने नाम और डिटेल्स लिखना होगा लेकिन नगर निगम का अमला इस आदेश का पालन नहीं करा सका। यूपी में इस पर राजनीति के बाद उज्जैन में भी यह मामला उठा है। महाकाल मंदिर के पुजारी, अखिल भारतीय पुजारी संघ के अध्यक्ष सहित आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर ने ये मांग फिर से उठाई है।
यह भी पढ़ें |
Kanpur Encounter: आखिर पुलिस को चकमा दे उज्जैन कैसे पहुंचा विकास दुबे? पढ़ें पल-पल की गतिविधि
उज्जैन के मेयर मुकेश टेटवाल ने कहा कि उज्जैन में देशभर से श्रद्धालु आते हैं। उनकी भावनाएं जुड़ी हैं। नगर निगम जो दुकानदारों को लाइसेंस देता है, उसमें भी नियम है कि दुकानों पर नाम और मोबाइल नंबर लिखे जाएं। इसका सख्ती से पालन करवाएं।