मध्यप्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों में सरकारी स्कूल के छात्रों को कोटा प्रदान करेगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेजों में कोटा प्रदान किया जायेगा।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेजों में कोटा प्रदान किया जायेगा।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लामता में एक कार्यक्रम में चौहान ने कहा, ‘‘ मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश नीट ( राष्ट्रीय अर्हता एवं प्रवेश परीक्षा) के आधार पर किया जाता है। हम मेडिकल की पढ़ाई में सरकारी स्कूलों के छात्रों को बिना जाति के भेदभाव के आरक्षण देंगे।’’
सभा में मौजूद लोगों से यह पूछने पर क्या गरीब परिवारों के छात्रों और किसानों के बच्चों को डॉक्टर बनना चाहिए या नहीं के बाद चौहान ने कहा कि नया कोटा यह सुनिश्चित करेगा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों की एक निश्चित संख्या मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले।
यह भी पढ़ें |
इस राज्य में प्रभावित क्षेत्रों से हाथियों को भगाने के लिए बनाएगी जाएगी मधुमक्खियों की फौज
उन्होंने कहा, ‘‘ सरकारी स्कूलों के बच्चों को सुरक्षा देनी होगी अन्यथा वे निजी स्कूलों में पढ़ने वालों की तुलना में पिछड़ जाएंगे।’’
मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार गरीब परिवारों के छात्रों की मेडिकल कॉलेज की फीस का भुगतान करेगी। उन्होंने ‘सीएम राइज स्कूल’ खोलने का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार भी सरकारी स्कूलों में सुधार कर रही है।
उन्होंने बालाघाट में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें |
Bhopal College: मध्यप्रदेश सरकार खोलेगी 11 आयुर्वेद कॉलेज, जानिए कब से शुरू होंगे एडमिशन
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।