Uttar Pradesh: यूपी में तबादलों का दौर जारी, 2 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, हेमराज मीणा बने SP STF लखनऊ
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने शुक्रवार को दो आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायच चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है। इससे पहले पुलिस विभाग में सुबह बड़े स्तर पर फेरबदल करने के बाद योगी सरकार ने शुक्रवार शाम को दो आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। वाराणसी और कानपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद कुछ अन्य अफसरों के भी ट्रांसफर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में सीनियर IPS के तबादले, बस्ती, अयोध्या, प्रयागराज और देवीपाटन के IG बदले गये
नये तबादलों में प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एसपी एसआईटी के पद पर राजधानी लखनऊ भेजा गया है। वहीं हेमराज मीणा को एसपी एसटीएफ लखनऊकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 9 आईपीएस अफ़सरों के तबादले, इन पांच जिले के कप्तान बदले गये
बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार ने वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दिया है। ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर के पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।