सीएम योगी ने नई लहर की आशंकाओं के बीच कोविड-19 समिति के अध्यक्षों संग की बैठक, दिये ये जरूरी दिशा-निर्देश

डीएन संवाददाता

कोरोना के नये वैरीएंट के कारण नई लहर की आशंकाओं के यूपी सीएम योगी ने आज लोक भवन में कोविड-19 समिति के अध्यक्षों संग की बैठक की और कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 समिति के अध्यक्षों संग बैठक करते सीएम योगी
कोविड-19 समिति के अध्यक्षों संग बैठक करते सीएम योगी


लखनऊ: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ने की खबरों और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सीएम योगी ने आज मंगलवार को लोक भवन में कोविड-19 के संबंध में गठित समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति और तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच इसके संक्रमण को रोकने के लिये सीएम ने अधिकारियों को कई तरह के निर्देश जारी किये। 

सीएम योगी ने इस बैठक में राज्य में कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिये भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है। उन्होंने घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये और अब तक पहली डोज न लेने वालों की अलग सूची तैयार करने को कहा। 

यह भी पढ़ें | यूपी पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमण से शिक्षकों की मौत पर हाई कोर्ट सख्त, आयोग से जबाव तलब, सरकार को भी फटकार

सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों का दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो उनकी पृथक सूची बनाई जाए। दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्धजनों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराएं। सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग लिया जाए।

यह भी पढ़ें | Unlock in UP: रक्षाबंधन से यूपी पूरी तरह अनलॉक, रविवार का लॉकडाउन भी खत्म, जानिये सीएम योगी के ये निर्देश

इस मौके पर सीएम योगी को अवगत कराया गया कि कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है। यहां 4.95 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 11.16 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

सीएम योगी को बताया गया कि यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की लगभग 75.71 फीसदी से अधिक है। कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है। 










संबंधित समाचार