Chamoli Glacier Burst: यूपी CM योगी ने उत्तराखंड आपदा में राहत को गति देने के लिये भेजा तीन मंत्रियों का समूह

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से मची तबाही के बीच राहत और बचाव कार्यों में तेजी के लिये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों के समूह को भेजा हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तराखंड के चमोली जनपद में ग्लेशियर फटने के बाद मची तबाही में राहत और बचाव कार्यों को गति देने के लिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन मंत्रियों का समूह वहां भेजा है। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के नेतृत्व में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों की टीम उत्तराखंड शासन के साथ समन्वय करेगी। उत्तराखंड हादसे में लापता लोगों में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Chamoli Glacier Disaster: गोरखपुर के 3 युवक भी ग्लेशियर टूटने के बाद से गायब, NTPC में करते हैं काम, तलाश के लिये उत्तराखंड को निकले परिजन

ग्लेशियर के बाद हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर भी बातचीत की और उनको उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों समेत सभी प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।

यह भी पढ़ें: Know about Nanda Devi Glacier: जानिये विश्व धरोहर नंदा देवी ग्लेशियर के बारे में, कैसे आई ग्लेशियर के टूटने से उत्तराखंड के चमोली में तबाही 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में राहत कार्यों को गति देने के लिये कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी व बाढ़ राहत राज्यमंत्री विजय कश्यप को उत्तराखंड भेजा है। ये मंत्री त्तराखंड में हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार से सम्पर्क करके आपदा पीडि़तों को सहायता उपलब्ध कराएंगे।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Glacier Burst: चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी के गांव रैणी वालों ने जताई थी तबाही की आशंका, ऋषि गंगा प्रोजेक्ट का किया था विरोध

सीएम योगी ने इसके साथ ही ऋषिगंगा और तपोवन-विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में काम रहे रहे लापता श्रमिकों की खोज के साथ वहां पर राहत कार्य को गति देने के लिये हर मदद का भरोसा दिया है।










संबंधित समाचार