UP Election: जानिये यूपी की सभी 58 सीटों अब तक का मतदान प्रतिशत, कुछ बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन, जानिये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। कुछ बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइने देखने को मिल रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सर्द मौसम के बावजूद भी सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता
सर्द मौसम के बावजूद भी सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाता


लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है। आज के मतदान से कई मंत्रियों समेत 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य की सभी 58 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20.03 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। धूप कई जगों पर धूप खिलने के साथ मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी ।

यूपी में सभी 58 सीटों पर शाम पांच बजे तक 57.79 % मतदान दर्ज किया गया।

यूपी में सभी 58 सीटों पर दोपहर दोपहर तीन बजे तक 48.24% मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक 35.03 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया। धूप खिलने के साथ मतदान का प्रतिशत भी बढ़ने लगा है। 

विभिन्न सीटों पर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

यूपी में 11:00 बजे तक बुलंदशहर में 21.62%, हापुड में 22.8%, अलीगढ़ में 17.91% मतदान हुआ है। कई बूथों पर अब मतदान की प्रक्रिया तेज हो रही है। 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने सुबह बताया कि पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ है। सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है। कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक औसत 7.93% वोट डाले गए हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि 58 सीटों में किसी भी सीट पर गंभीर शिकायत नहीं मिली है। न ही कहीं से बूथ कैपचरिंग जैसी घटना सामने आई है।

पहले चरण में पश्चिमी यूपी के शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है।

यूपी में 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं। पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं।










संबंधित समाचार