Maharajganj Love Story: प्यार को पाने के लिये युवती ने पार की कई सीमाएं, पांच साल बाद महराजगंज पहुंची तो टूटा दिल
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में हम आपको एक दिलचस्प कहानी बताने जा रहे हैं कि कैसे एक महिला को फेसबुक पर एक युवक से प्यार हुआ और वह अपने प्यार को पाने के लिये कैसे उड़ीसा से महाराजगंज आ पहुंची।
महराजगंज: कहते हैं प्यार अंधा होता है। इसलिये प्यार का अंजाम भी कई रूपों में सामने आता है। ऐसा ही एक मामला एक युवती का है, जिसने अपने प्यार को पाने के लिये कई सरहदें पार की और महराजगंज आ पहुंची। लेकिन जैसे ही वह पांच साल बाद महराजगंज में अपने प्रेमी के घर पहुंची तो उसका दिल टूट गया और प्यार के सपने जैसे बिखर गये।
सोशल मीडिया पर परवान चढ़े प्यार को पाने के लिये उड़ीसा के राऊरकेला से एक युवती यहां पहुंची। बीएड की इस स्टूडेंट को फेसबुक के जरिये महराजगंज के रामपुर बुजुर्ग के रहने वाले एक युवक से तकरीबन पांच साल पहले प्यार हो गया था, जिसे वह अंजाम तक पहुंचाना चाहती थी।
युवती को अपनाने को तैयार नहीं युवक के परिजन
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में सनकी प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल..
प्यार में डूबी यह लड़की बीते शुक्रवार को अपने प्रेमी के घर महराजगंज आ पहुंची। उधर प्रेमी को इस बात की खबर भी नहीं थी। लड़की के यहां पहुंचने पर युवक के परिजन काफी नाराज हैं और वे युवती को अपनाने को तैयार नहीं हैं। युवती के कथित प्रेमी ने भी मामले पर चुप्पी साध ली है। इससे लड़की काफी आहत हो गयी।
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। वहीं सदर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, उम्मीद है कि जल्द ही सच का पता चल जायेगा।
यह भी पढ़ें |
उड़ीसा में प्रोफेसर के सामने छात्रा को किया निर्वस्त्र
पढ़ें पूछताछ में क्या कहा है युवती ने
पूछताछ में युवती ने बताया कि तकरीबन पांच साल पहले रामपुर बुजुर्ग के रहने वाले एक युवक से उसकी बातचीत फेसबुक पर हुई थी। इससे बाद दोनों में धीरे-धीरे प्यार हो गया, और उनका प्यार कब परवान चढ़ गया पता नहीं चला। वहीं आगे कहा कि वो युवक से मिलने के लिए गोरखपुर और दिल्ली भी गई थी और उसके साथ होटल में भी ठहरी थी। वो फिर विदेश चला गया और जल्द आने की बात कही। लेकिन पिछले काफी दिनों से उसका नंबर बंद आ रहा है। जिसकी वजह से उससे उसकी बातचीत नहीं हो पा रही है। इसलिए वो उसके घर आ गई हैं।