महाराष्ट्रः युवक ने सोशल मीडिया पर महिला बन लड़की से दोस्ती कर यौन शोषण किया, गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक लड़के ने सोशल मीडिया पर 'महिला' बनकर 15 साल की एक लड़की के साथ दोस्ती की तथा कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। युवक ने लड़की को धमकी भी दी कि अगर वह उसे अपने प्रेमी के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी तो वह उसकी तस्वीरें 'लीक' कर देगा । पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

यौन शोषण (फाइल)
यौन शोषण (फाइल)


लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक लड़के ने सोशल मीडिया पर 'महिला' बनकर 15 साल की एक लड़की के साथ दोस्ती की तथा कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया। युवक ने लड़की को धमकी भी दी कि अगर वह उसे अपने प्रेमी के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी तो वह उसकी तस्वीरें 'लीक' कर देगा । पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को मंगलवार को जिले के जंवल गांव से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके 17 वर्षीय दोस्त को रिमांड होम भेज दिया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत बलात्कार और हमला अथवा महिला का शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल प्रयोग और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ने महिला के तौर पर अपनी नकली पहचान बनाई और इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती की।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंसक विरोध-प्रदर्शन, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग

पुलिस ने बताया, ‘‘बाद में उसने इससे बेखबर लड़की को एक जगह पर मिलने का आग्रह किया। जब लड़की औसा रोड स्थित उस स्थान पर पहुंची, तो वहां एक लड़के को इंतजार करते देख हैरान रह गयी। पुलिस के अनुसार उनके बीच देर बात हुई और इसी दौरान लड़के ने मोबाइल फोन से उसकी फोटो खींच ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इसके बाद उसने उसे धमकी दी कि वह उसे अपने प्रेमी के तौर पर स्वीकार करे नहीं तो वह उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी कर देगा । इसके बाद आरोपी ने मौके पर लड़की का यौन उत्पीड़न भी किया।’’

पीड़िता ने इसके बाद पुलिस से संपर्क किया उन्हें अपनी आपबीती सुनाई ।

पुलिस निरीक्षक सनिवान मिरकाले ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया ।

यह भी पढ़ें | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा, दाऊद और लश्कर का कनेक्शन आया सामने

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश










संबंधित समाचार