Lok Sabha Election Results: यूपी में एग्जिट पोल के आंकड़े हुए फेल, मौजूदा आंकड़ों ने चौंकाया
लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना शुरु, सभी राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी, ताजा रुझानो के लिए बने रहिये डाइनामाइट न्यूज़ के साथ
उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज नतीजों का दिन है और वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब तक आए रुझानों के अनुसार बीजेपी और इंडिया अलायंस के बीच कांटे की टक्कर है।
देखिये डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की ये LIVE रिपोर्ट एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए सबसे अहम उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 60-70 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा और कांग्रेस गठबंधन को 20-10 सीटें हासिल हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
लेकिन यूपी में सपा रुझानों में 30 सीटें में आगे है। जबकि इसमें पश्चिम यूपी से लेकर बुंदेलखंड, रुहेलखंड और पूर्वांचल की कई हाई-प्रोफाइल सीट भी शामिल है।
समूचे मीडिया के एग्जिट पोल ने एनडीए के मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया था। एग्जिट पोल के आंकड़े के उलट नतीजों के आने पर एग्जिट पोल की विश्वसनीयता और उसके प्रति धारणा को बदल दिया है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
ECI यानी चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. उत्तर प्रदेश में भाजपा अभी 36 तो सपा 29 सीटों पर आगे है. यूपी में कांग्रेस 8 तो आरएलडी दो सीटों पर आगे हैं. राहुल गांधी रायबरेली से आगे चल रहे हैं, जबकि स्मृति ईरानी अमेठी से पिछड़ती दिख रही हैं.