पीलीभीत-हरदोई सीमा पर नहर में तेंदुए का शव मिला

डीएन ब्यूरो

बरेली, पीलीभीत-हरदोई सीमा पर नहर में सोमवार रात एक तेंदुए का शव मिला। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

पीलीभीत-हरदोई सीमा पर नहर में तेंदुए का शव मिला
पीलीभीत-हरदोई सीमा पर नहर में तेंदुए का शव मिला


बरेली: पीलीभीत-हरदोई सीमा पर नहर में सोमवार रात एक तेंदुए का शव मिला। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम आईवीआरआई में प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर अभिजीत पावड़े ने किया।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी, जानिये पूरा मामला

पावड़े के अनुसार, तेंदुए की मौत कई दिन पहले हुई थी लेकिन ठंडे पानी में रहने की वजह से उसका शव सड़ा नहीं।

पावड़े के अनुसार, पानी में रहने से तेंदुए के शरीर की खाल से बाल छूट रहे थे, जिससे साफ था कि तेंदुआ मरने के बाद कई दिनों तक पानी में पड़ा रहा। तेंदुए की गर्दन में बाघ या बड़े तेंदुए के काटने के निशान थे, जिससे उसकी मृत्यु होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें | हरदोई: पोस्टमॉर्टम हाउस में मुर्दों के साथ घिनौनी हरकत, देखिए ये रिपोर्ट

 










संबंधित समाचार