उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आया तेंदुआ, आदमखोर के हमले में चार लोग जख्मी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहलवा वन क्षेत्र के बिन्होनी कलां गांव में तेंदुए के हमले में एक किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए। वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहलवा वन क्षेत्र के बिन्होनी कलां गांव में तेंदुए के हमले में एक किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए। वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बनकटवा रेंज के बिन्होनी कला गांव में शनिवार की शाम गायत्री नामक किशोरी खेत में काम करने गई थी, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: नौ वर्षीय बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया, झाड़ियों में शव मिला
सूत्रों के मुताबिक, गायत्री की चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे, तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।
उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर जब तक अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: आठ वर्षीय बच्चे को तेंदुए ने मारा, पकड़ने के लिए चार टीमें लगायी गयी
सूत्रों के अनुसार, घायलों को शिवपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वन अधिकारी सेम मारन एम ने बताया कि तेंदुए की तलाश में वन विभाग की दो टीमें तैनात की गई हैं।